Amid Of World Cup 2019, England's Former Captain Michael Vaughan gives big statement saying, To win World Cup 2019 one must defeat Team India. Actually, Team India's performance in World Cup 2019 is quite well and it is the only team that didn't get defeated by any other.
वर्ल्ड कप 2019 के दौरान टीम इंडिया के प्रदर्शन पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने बड़ा बयान दिया है । बता दें कि माइकल वॉन ने कहा है कि टीम इंडिया को हराने वाला ही वर्ल्ड कप जीतेगा । टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2019 में प्रदर्शन काफी शानदार रहा और ये एकलौती ऐसी टीम है जो अबतक की किसी भी मैच में नहीं हारी है ।
#Worldcup2019 #Michaelvaughan #Teamindia